करतारपुर साहिब गलियारे पर बंद हो ओछी राजनीति: गुरदेव सिंह

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 11:13 AM (IST)

होशियारपुर(जैन): करतारपुर साहिब गलियारे पर हो रही ओछी राजनीति को लेकर स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों में भारी रोष व्याप्त है। जिला फ्रीडम फाइटर्ज उत्तराधिकारी संगठन के जिला प्रधान गुरदेव सिंह कोटफतूही ने कहा कि गुरु नानक देव जी के जन्म स्थान को जाने वाला गलियारा नवजोत सिंह सिद्धू व इमरान खान की दोस्ती का नतीजा है तथा लाखों सिखों की अरदास का प्रतीक है लेकिन बड़े खेद की बात है कि शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल, भाजपा व कांग्रेसी नेता तथा शिरोमणि कमेटी अपने नाम की मोहर लगाकर नायक बनना चाहते हैं। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह व शिरोमणि कमेटी प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल अपने तौर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व विदेशी नेताओं को उद्घाटन समारोह में बुलाकर खुद नायक बनने की ताक में बैठे हैं। गुरदेव सिंह ने कहा कि जिन स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत पाकिस्तान व भारत अंग्रेजों से आजाद हुआ, उन्हीं की बदौलत राजनीतिक लोग सत्ता का सुख उठा रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि गलियारे के उद्घाटन को लेकर सियासत बंद की जाए तथा बुजुर्ग स्वतंत्रता सेनानियों से ही इसका उद्घाटन करवाया जाए। 

Edited By

Sunita sarangal