नहीं खोले जाएंगे पौंग डैम के फ्लड गेट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 08:59 AM (IST)

तलवाड़ा (टंडन) : भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड ने सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक के बाद पौंग डैम के निकासी फ्लड गेट खोलने का जो निर्णय किया था, अब उस पर अमल नहीं होगा। चीफ इंजीनियर सुरेश माथुर ने बताया कि पौंग डैम झील में पानी की आमद निरंतर घट रही है जिस कारण अब निकासी गेट नहीं खोले जाएंगे।

उन्होंने बताया कि बांध की जल भंडारण क्षमता 1,405 फुट है इसलिए इसे 1,395 फुट तक आसानी से भरा जा सकता है। डायरैक्टर रैगुलेशन बी.बी.एम.बी. जसवीर पाल ने बताया कि आज दोपहर 2 बजे बांध का लैवल 1,389.80 फुट था।

swetha