बिजली उपभोक्ताओं को होना पड़ेगा परेशान

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 09:21 AM (IST)

होशियारपुर(अमरेन्द्र): पावरकॉम सिविल लाईन्स के एस.डी.ओ. असिस्टैंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के.के. चोपड़ा की तरफ से जारी सूचना के अनुसार 66 के.वी. फोकल प्वाइंट में आवश्यक मुरम्मत की वजह से इस फीडर के अधीन आते एरिया, इंडस्ट्रीज व शहर के मोहल्ले सुंदरनगर, रहीमपुर, स्कीम नंबर 2, न्यू फतेहगढ़, माऊंट एवेन्यू, विक्रम एंक्लेव, शंकर नगर में 20 जून को सुबह 10 से 1 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। 

 

इसी तरह पावरकॉम सब-अर्बन सब-डिवीजन के एस.डी.ओ. संदीप शर्मा की तरफ से जारी सूचना के अनुसार 11 के.वी. फोकल प्वाइंट फगवाड़ा रोड में आवश्यक मुरम्मत की वजह से इस फीडर के अधीन आते तमाम इंडस्ट्रीज व पुरहीरां में बुधवार सुबह 10 से दोहपरबाद 2 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी।

swetha