कृषि बिल लागू करने वाले केजरीवाल के घर के सामने धरना दें ‘आप’ विधायक - निमिशा मेहता

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 11:53 AM (IST)

गढ़शंकर (स.ह.): पंजाब कांग्रेस की तेज-तर्रार नेत्री निमिशा मेहता ने आम आदमी पार्टी पंजाब के विधायकों से पूछा कि वे दिल्ली जाकर अरविंद केजरीवाल के घर के सामने धरना क्यों नहीं देते, क्योंकि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा बनाए कृषि कानूनों को सबसे पहले लागू करने की जल्दबाजी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिखाई है। 

एक तरफ  जहां मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने विधानसभा का विशेष सत्र बुला कर मोदी सरकार के काले कृषि कानूनों के खिलाफ  प्रस्ताव पारित किया, वहीं केजरीवाल ने काले कानूनों को लागू करके किसानों की मौत के वारंट को खुला समर्थन दिया है। 

निमिशा ने कहा कि यदि पंजाब के ‘आप’ विधायकों को किसानों की जरा भी ङ्क्षचता है तो वे तुरंत कृषि विरोधी काले कानूनों का नोटीफिकेशन जारी करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पार्टी से इस्तीफे सौंप कर सिंघु बार्डर पर किसान आंदोलन में शामिल हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News