9 माह से वेतन नहीं, कैसे पालेंगे परिवारों का पेट

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 12:30 PM (IST)

होशियारपुर(जैन): पिछले करीब 9 माह से वेतन से वंचित जंगलात वर्करों द्वारा शुरू की गई हड़ताल व धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए यूनियन के जिला प्रधान गुरदयाल सिंह ने कहा कि इतने लम्बे अर्से तक वेतन न मिलने के कारण जंगलात वर्कर व उनके परिवार फाके काटने को मजबूर हो रहे हैं।

ऐसे हालातों में वे परिवारों का पेट कैसे पालेंगे। उन्होंने बताया कि तमाम वन रेंजों का कामकाज ठप्प कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गई है जिसके अंतर्गत रेंज कार्यालयों के समक्ष रोष धरने दिए जा रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि वेतन की अदायगी होने तक हड़ताल व धरने जारी रहेंगे। रोष धरने को प्रधान पवन कुमार, सचिव जयपाल, गुरमीत सिंह, प्यारे लाल, अमरीक सिंह, अमरजीत सिंह, बलजीत सिंह, सविन्द्र कुमार, सुरिन्द्र पाल, जोगिन्द्र पाल, गुरदयाल सिंह, अजय कुमार व संजीव कुमार ने भी संबोधित किया। हरियाना (स.ह.): जंगलात वर्कर्ज यूनियन पंजाब इकाई रेंज हरियाना की ओर से अपनी मांगों के संबंध में अनिश्चित समय के लिए शुरू की गई हड़ताल के आज दूसरे दिन भी वर्कर्ज रेंज दफ्तर के आगे धरने पर बैठे रहे।

यूनियन के प्रधान गुरमीत सिंह ने बताया कि जब तक मांगें नहीं मानी जातीं तब तक यह हड़ताल निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि वेतन के  संबंध में जिला वन मंडल अधिकारी को अपनी मांगों संबंधी लिखित तौर पर पत्र भी दिया गया लेकिन उन्होंने वेतन की अदायगी का वायदा भी पूरा नहीं किया जिसके कारण हड़ताल का सहारा लेना पड़ रहा है। इस अवसर पर राज कुमार, गुरभज चंद, जोगिन्द्र सिंह, गुरचरण सिंह, वरिन्द्र सिंह, प्रकाश कौर, सुखविन्द्र सिंह प्यारा लाल, सेवा सिंह, अमरीक सिंह, बलवीर सिंह, लाजवंती, संतोष कुमारी, चन्द्र पाल, अमरजीत भी हाजिर थे। 

Vatika