ठेका मुलाजिमों ने लॉलीपॉप बांट उड़ाई कैप्टन सरकार की खिल्ली

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 01:54 PM (IST)

होशियारपुर(जैन): अपनी वाजिब मांगों के लिए संघर्षरत ठेका मुलाजिम एक्शन कमेटी ने आज अपना विरोध जताने के लिए अनूठा तरीका अपनाया। यूनियन के जिला प्रधान गुरजिन्द्र सिंह बनवैत के नेतृत्व में आज यहां जिला प्रबंधकीय कॉम्पलैक्स  समक्ष लोगों को लॉलीपॉप बांटकर कैप्टन सरकार की खिल्ली उड़ाई गई। इस मौके मुलाजिमों ने नारे लगाए ‘शर्म कर नी पंजाब सरकारे, सारा साल नहीं मुक्के तेरे लारे’। 

 

इस मौके अपने संबोधन में श्री बनवैत ने कहा कि कैप्टन सरकार लगातार लॉलीपॉप देकर मुलाजिमों के साथ लारेबाजी करती आ रही है।उन्होंने कहा कि सरकार के मुलाजिम विरोधी रवैये के कारण पूरे पंजाब में मुलाजिम वर्ग सड़कों पर उतरा हुआ है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि 1 साल पहले 14 मार्च 2017 को ठेका मुलाजिमों की चल रही भूख हड़ताल के मौके मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. गुरिंद्र सिंह सोढी व कैप्टन संदीप संधू ने भूख हड़ताल खत्म करवाकर वायदा किया था कि वे मुख्यमंत्री के साथ जल्द उनकी मीटिंग करवाएंगे लेकिन इन लारों को भी 1 साल बीत चुका है। 

Punjab Kesari