11 माह से आई.टी.आई. गैस्ट फैकल्टी इंस्ट्रक्टरों को नहीं मिला वेतन

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 08:36 AM (IST)

होशियारपुर(जैन): सरकारी आई.टी.आई. जालंधर रोड में तैनात गैस्ट फैकल्टी इंस्ट्रक्टरों को पिछले 11 माह से वेतन नहीं मिल रहा जिसके चलते वे आॢथक व मानसिक तौर पर परेशान हो रहे हैं। प्रदेश यूनियन के उप-प्रधान हरबंस सिंह संधू के नेतृत्व में इन इंस्ट्रक्टरों ने विरोध स्वरूप संस्थान के गेट पर रैली कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
 

इस मौके वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा वैल्फेयर स्कीमों के तहत चल रहे अनेक कोर्स बंद किए जा रहे हैं जिसके चलते छात्रों के साथ-साथ इन इंस्ट्रक्टरों का भविष्य भी अंधकारमय दिखाई दे रहा है। 
वक्ताओं ने कहा कि सरकार की नीतियों के चलते संस्थान में पढ़ रहे अनुसूचित वर्ग के छात्र भी प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि वर्ष 2018-19 के नए सैशन के दौरान एस.सी. छात्रों की वैल्फेयर स्कीम न्यू वोकेशनल फॉर शैड्यूलकास्ट के तहत दाखिले शुरू न किए तो यूनियन संघर्ष करने के लिए मजबूर होगी। इस मौके स्थानीय इकाई के प्रधान हरबंस सिंह, सचिव रमन कुमार, लखविन्द्र सिंह, कमलप्रीत सिंह, चरनजीत सिंह व अनिल कुमार आदि ने भी सरकार के नकारात्मक रवैये का कड़ा विरोध किया।

swetha