मैनीफैस्टो के वायदों से मुकर रही है कैप्टन सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 15, 2018 - 09:16 AM (IST)

होशियारपुर(जैन): दर्जा-4 मुलाजिम/ड्राइवर व टैक्नीकल स्टाफ यूनियन की तरफ से रोष धरना देकर कैप्टन सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। इस मौके अपने संबोधन में पंजाब सुबार्डीनेट सॢवसिज फैडरेशन व दर्जा-4 यूनियन के जिला प्रधान अशोक कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले मैनीफैस्टो में जो वायदे किए थे, उन्हें कैप्टन सरकार भूल चुकी है।

सरकार ने वायदा किया था कि 3 साल की सर्विस वाले ठेका आधारित व अन्य कच्चे मुलाजिमों को पक्का किया जाएगा लेकिन इसके विपरीत सरकार द्वारा अब 10 साल की नीति बनाई जा रही है। 22 माह के डी.ए. के बकाया लम्बित पड़े हैं। डी.ए. की 4 किस्तों का भी भुगतान किया जाना है, जो अभी तक रिलीज नहीं हुईं। इसके विपरीत आई.ए.एस. कैडर के अधिकारियों को डी.ए. की किस्तों की अदायगी कर मुलाजिमों के साथ धक्का किया जा रहा है। पंजाब पैंशनर्ज यूनियन के प्रदेश महासचिव कुलदीप सिंह व जिला प्रधान मोहन सिंह मरवाहा ने कहा कि मुलाजिमों की पुरानी पैंशन नीति बहाल की जाए। रोष रैली को राम प्रसाद, निर्मल कुमार, जसविन्द्र सिंह व लखविन्द्र सिंह ने संबोधित किया। 

 

swetha