आढ़ती आत्महत्या कांड : पंजाब भर के आढ़तियों व शिअद ने दिया धरना

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2019 - 01:20 PM (IST)

टांडा-उड़मुड़/बटाला/घुमाण(पंडित, बेरी, सर्बजीत): पंजाब आढ़ती एसो. के पंजाब प्रधान रविन्द्र सिंह चीमा के आह्वान पर पंजाब भर से आढ़तियों व शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने मृतक आढ़ती जगजीत सिंह घुमाण के परिवार के सदस्यों के साथ ब्यास दरिया के मेन पुल पर स्थित टांडा-गुरदासपुर रोड पर लगातार 3 घंटे धरना दिया और सरकार व पुलिस के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया। इसके अलावा कस्बा घुमाण के समूह निवासियों ने पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने हेतु घुमाण के सभी बाजारों को पूर्ण तौर पर बंद रखा।


चीमा ने कहा कि सरकारी अधिकारी व राजनीतिज्ञ आढ़ती जगजीत सिंह घुमाण आत्महत्या कांड में शामिल अधिकारियों से रिश्वत लेते थे, इसलिए वे संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों की गिरफ्तारी नहीं होने दे रहे। उन्होंने कहा कि अगर आरोपियों को काबू न किया गया तो 7 दिसम्बर को जगजीत सिंह की अंतिम अरदास और भोग उपरांत जत्थेबंदी संघर्ष का प्रोग्राम बनाएगी और एस.एस.पी. दफ्तर बटाला का घेराव किया जाएगा। इंसाफ न मिलने पर पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा। चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार से अब न्याय की कोई भी उम्मीद नहीं रही, इसलिए वह राज्यपाल पंजाब को मिलकर गुरदासपुर जिले में होती किसानों व आढ़तियों की लूट की सी.बी.आई. जांच करवाने की मांग करेंगे। धरनाकारियों को शांत करने हेतु मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. टांडा गुरप्रीत सिंह व नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार ने आश्वासन दिया कि पुलिस निरंतर छापेमारी कर रही है और जल्द ही आरोपी पुलिस हिरासत में होंगे, जिसके बाद धरनाकारियों ने 3 घंटे से लगा हुआ धरना उठा कर जाम खोल दिया। 

swetha