माइनिंग विभाग टीम ने गांव भागोवाल में दी दबिश

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 12:32 PM (IST)

होशियारपुर (जैन): एस.डी.एम. अमित सरीन के नेतृत्व में माइनिंग विभाग की टीम ने आज गांव भागोवाल में 2 स्थानों पर गैर कानूनी माइनिंग करने के आरोप में कार्रवाई की है। आज एस.डी.एम. अमित सरीन, जिला माइनिंग अधिकारी व सहायक माइनिंग अधिकारी की संयुक्त टीम ने गांव भागोवाल में गैर कानूनी माइनिंग को चैक करने के लिए दौरा किया।

चैकिंग के दौरान उक्त स्थान से मिट्टी की गैर कानूनी निकासी पाई गई। इस दौरान सामने आया कि माइनिंग वाले स्थान पर मालिक की ओर से माइनिंग एंड मिनरल एक्ट-1957 की उल्लंघना की जा रही है। इस संबंधी एस.डी.ओ.-कम-सहायक माइनिंग अधिकारी आलोक चौधरी की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ माइनिंग एक्ट की धारा 21(1) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।

माइनिंग के लिए प्रयोग किए जाने वाले 3 टिप्परों को कब्जे में लेकर जमीन मालिक बलवंत सिंह निवासी भागोवाल, शाम सिंह निवासी भागोवाल, गर्ग ब्रिकलेन के अलावा चालक गुरमेज सिंह निवासी गांव सत्तोवाल जिला होशियारपुर, गुरप्रीत सिंह निवासी गंडोवाल, जसवंत सिंह निवासी गंडोवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एस.डी.एम. अमित सरीन ने कहा कि उप-मंडल में माइनर मिनरल की गैर कानूनी निकासी को रोकने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी और गैर कानूनी काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Vatika