होशियारपुर के लोगों को लोकसभा चुनाव से पहले रेलवे देगा नई सौगात

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 09:14 AM (IST)

होशियारपुर(अमरेन्द्र): छोटी काशी के नाम से मशहूर होशियारपुर व आस-पास के लोगों को लोकसभा चुनाव से पहले रेलवे जल्द ही नई सौगात देने की तैयारियों में जुट गई है। रेलवे की योजनानुसार होशियारपुर-दिल्ली के बीच दौडऩे वाली ट्रेन को ही पुरानी दिल्ली की बजाए नई दिल्ली होते हुए मथुरा के बीच दौड़ा करेगी। मथुरा से 12 किलोमीटर दूर बृंदावन जाने वाले यात्री मथुरा से मीटर गेज ट्रेन या बस, टैक्सी, ऑटो के जरिए आसानी से बृंदावन जा सकेंगे।

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ रेलवे के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलमंत्री पियूष गोयल के समक्ष इस मुद्दे को जोरदार तरीकों से उठाया गया कि होशियारपुर रेलवे स्टेशन को बने 114 साल गुजर जाने के बाद भी यहां के लोगों को अब तक दिल्ली तक के लिए ही सीधी रेल सुविधा मिली है। होशियारपुर के लोगों की वर्षों पुरानी मांग रही है कि होशियारपुर को हरिद्वार के साथ-साथ बृंदावन तक जाने के लिए सीधे रेल सुविधा मिले। चूंकि लोकसभा चुनाव सामने हैं अत: रेल मंत्री की दिलचस्पी की वजह से अब वह दिन दूर नहीं जब होशियारपुर के लोगों को बृंदावन जाने के लिए जल्द ही रेल सुविधा हासिल हो जाएं।

Anjna