दसूहा में 34 एम.एम., मुकेरियां में 24.1 एम.एम. व गढ़शंकर में 11 एम.एम. बारिश की गई रिकार्ड

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 01:49 PM (IST)

होशियारपुर(अश्विनी): होशियारपुर नगर व आसपास के क्षेत्रों में गत रात्रि लगभग 10 बजे से शुरू हुई बारिश आज दोपहर तक भी हो रही थी। मूसलाधार बारिश के चलते सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नगर के विभिन्न भागों महाराणा प्रताप चौक (प्रभात चौक), महाराजा जस्सा सिंह चौक, शिमला पहाड़ी चौक, राजकीय कालेज चौक, कालेज रोड, जालंधर रोड, मॉडल टाऊन, बस स्टैंड रोड, कनाल कालोनी रोड, बहादुरपुर, सुतैहरी रोड, रेलवे रोड आदि कई क्षेत्रों में जलभराव के चलते घुटनों तक पानी भर गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर निगम की त्रुटिपूर्ण कार्यप्रणाली के चलते कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या भी देखने को मिली। गत रात्रि व आज प्रात: कई बार तेज ओलावृष्टि भी हुई।  

पश्चिमी विक्षोभ के तेजी से सक्रिय होने की वजह से वीरवार तड़के होशियारपुर में मौसम ने करवट ली। ओलावृष्टि के साथ हुई तेज बारिश की वजह से तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है। आसमान में घने और काले बादल छाने से दिन में रात का अहसास हुआ। वहीं सड़कों पर वाहन लाइट ऑन कर चलते दिखे।

होशियारपुर में सबसे ज्यादा 47 एम.एम. हुई बारिश
जिला फ्लड कंट्रोल से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि से लेकर आज प्रात: 8.30 बजे तक होशियारपुर उपमंडल में सर्वाधिक 47 एम.एम. (मिलीमीटर) बारिश हुई।दसूहा उपमंडल में 34 एम.एम., मुकेरियां उप-मंडल में 24.1 एम.एम. व गढ़शंकर उप-मंडल में 11 एम.एम. बारिश रिकार्ड की गई। 

शहर के कई इलाकों की रही बिजली गुल 
वीरवार सुबह हवा के तेज झोंकें व बारिश की वजह से कई इलाकों की बिजली गुल रही। शहर के रेलवे स्टेशन के साथ लगते मोहल्ले बंसी नगर, माऊंट एवेन्यू, फतेहगढ़, फगवाड़ा चौक, कमालपुर, टैगोर नगर, पटेल नगर आदि इलाकों में बिजली आती-जाती रही, हालांकि सायं 4 बजे के बाद अधिकतर इलाकों में बिजली की आपूॢत बहाल हो गई। 

Anjna