रोडवेज पैंशनरों की समस्या का समाधान जल्दी करे सरकार : सिद्धू

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 01:39 PM (IST)

होशियारपुर (अमरेन्द्र): रोडवेज पैंशनर एसोसिएशन की बैठक सोमवार को बस स्टैंड पर एसोसिएशन के नेता परमजीत सिंह बेदी व रावल सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पैंशनरों को आ रही समस्याओं पर विचार-विमर्श करने के बाद एसोसिएशन के नेता मोहन लाल सिद्धू के नेतृत्व में पैंशनरों ने डी.ए. के 22 महीने के बकाया के साथ-साथ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन किया। 

संशोधित पैंशन लागू करे सरकार
इस अवसर पर पैंशनरों को संबोधित करते हुए परमजीत सिंह बेदी, अवतार सिंह, मोहन लाल सिद्धू, रावल सिंह, मोहन सिंह, सोहन सिंह, सुच्चा राम, जसमीत सिंह, जसवीर सिंह, बलविन्द्र सिंह, जगतार सिंह, बलविन्द्र सिंह, सुरजीत सिंह, रमेश चंद्र, शिव कुमार, नच्छतर सिंह, प्रमोद कुमार, संतोष सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जगतार सिंह, सतनाम सिंह, रतन सिंह, महिन्द्र सिंह, गुरचरण सिंह, गुरबख्श सिंह, हंसराज, पुरुषोत्तम लाल, राम किशन, दिलवीर सिंह, कुशल सिंह, सतपाल, जोगेन्द्र सिंह ने सरकार के रवैये के खिलाफ जोरदार शब्दों में ङ्क्षनदा करते हुए कहा कि कैप्टन सरकार हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही। केन्द्र सरकार ने अपने कर्मचारियों व पैंशनरों को छठे व सातवें पे-कमीशन का लाभ दे दिया है लेकिन पंजाब सरकार इसे लागू नहीं कर रही। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार ने पे-कमीशन को लागू कर संशोधित पैंशन लागू नहीं की तो हम इसका डट कर विरोध करेंगे। 

क्या हैं रोडवेज पैंशनरों की प्रमुख मांगें
मैडीकल भत्ता 2500 रुपए महीना किया जाए।
22 महीने की डी.ए. की किस्त का बकाया जल्दी जारी किया जाए वहीं जनवरी 2017 से डी.ए. की किस्तें भी जारी की जाएं।
पे-कमीशन की रिपोर्ट जल्दी लागू की जाए। 
सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 साल से कम करके 58 साल की जाए।
रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारियों को हिमाचल प्रदेश के पैटर्न पर रोडवेज की बसों में सफर की सुविधा दी जाए।
कैशलैस मैडीकल स्कीम को और प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।
हरियाणा की तर्ज पर पंजाब के  कर्मचारियों के  पे-कमीशन में बढ़ावा किया जाए।
कच्चे कर्मचारियों को पक्के करने का आदेश जल्द जारी किया जाए।
 

bharti