टांडा में बड़ी वारदात, दिन-दिहाड़े बैंक से लुटेरों ने की लाखों की लूट

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 02:10 PM (IST)

टांडा उड़मुड़(वरिन्दर पंडित,मोमी,कुलदीश,जसविन्दर): नकाबपोश लुटेरों की तरफ से होशियारपुर जिला के कस्बा टांडा में दिन-दिहाड़े हथियारों के बल पर बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। नकाबपोश लुटेरों ने इंडियन ओवरसीज बैंक में पिस्तौल की नोक पर 11 लाख लूटकर फरार हो गए। वारदात प्रात:काल 11 बजे के करीब उस समय हुई जब मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश बैंक में दाखिल हुए और आते ही बैंक में मौजूद कैशियर दीन दयाल पुत्र हेम राज निवासी नंगली और दर्जा चार कर्मचारी रवि कुमार को पिस्तौल तान कर कैश निकालने के लिए कहा। 

लुटेरे बैंक में मौजूद दोनों कर्मचारियों के पास से हथियारों के बल पर लगभग 11 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। वारदात के समय बैंक मैनेजर पवन कुमार नजदीकी गांव में ही किसी ग्राहक के पास गया हुआ था और बैंक के पास कोई सुरक्षा गार्ड भी नहीं था। लूट की वारदात की सूचना मिलते ही डी.एस.पी. टांडा दलजीत सिंह और थाना प्रमुख इंस्पैक्टर बिक्रम सिंह ने मौके पर पहुंच कर सी.सी.टी.वी. फुटेज की मदद के साथ जांच आरंभ दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News