खाद्य पदार्थों के अब तक लिए गए 57 सैम्पल

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 09:02 AM (IST)

होशियारपुर(जैन): जिला प्रशासन द्वारा मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत अब तक जिला भर में खाद्य पदार्थों की दुकानों पर छापेमारी कर 57 सैम्पल लिए गए। उक्त जानकारी देते हुए आज यहां ए.डी.सी. श्रीमती अनुपम कलेर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिविल सर्जन डा. रेणु सूद के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान जिला भर में 25 मैडीकल स्टोरों की भी जांच की गई। इसके अलावा बिना ड्रग लाइसैंस के दुकानें चलाने वाले 2 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है। 

 

श्रीमती कलेर ने बताया कि जोनल लाइसैंसिंग अथॉरिटी (ड्रग्ज) राजेश सूरी के नेतृत्व में मैडीकल स्टोरों पर छापेमारी कर ड्रग्ज एंड कॉस्मैटिक एक्ट की पालना को सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए खाद्य पदार्थों के 57 सैम्पलों को सरकारी लैबोरेटरी खरड़ भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आने पर अगली कार्रवाई होगी। इन सैम्पलों में दूध, पनीर, देसी घी, दूध से बनी वस्तुओं तथा अन्य खाद्य पदार्थों के सैम्पल शामिल हैं। ए.डी.सी. ने कहा कि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा तथा इनमें मिलावट बर्दाशत नहीं की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि फूड सेफ्टी एक्ट की पालना को कड़ाई से सुनिश्चित बनाया जाए।

swetha