दिन-दिहाड़े दुकानदार का किया कत्ल, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 11:23 AM (IST)

सैला खुर्द (अरोड़ा): आज दिन-दिहाड़े करीब 11 बजे कबाड़ की दुकान करने वाले बुजुर्ग दुकानदार का कत्ल कर लुटेरे उसकी जेब से करीब 20-25 हजार रुपए की नकदी और उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक मृतक दिलबाग सिंह 65 पुत्र बिंछन दास गांव मेंहग रोवाल सैला खुर्द में लक्कड़ के टाल के निकट अपने बेटे बलजीत सिंह के साथ कबाड़ की दुकान करता था और चारदीवारी के भीतर बने कमरे में चारपाई पर बैठा हुआ था। बेटा बलजीत बाजार में पुराना गत्ता खरीदने गया हुआ था, जो दिन भर पुराना गत्ता खरीदने के लिए जाता रहता है, फिर दुकान पर लेकर आता है। सुबह करीब 9 बजे दिलबाग सिंह दुकान पर आए और वह गत्ता खरीदने के लिए मेन बाजार में चला गया। एक के बाद दूसरे चक्कर के लिए करीब 10 बजे दुकान से चला गया और करीब 11.15 बजे लौटा तो पिता चारपाई पर पड़ा था और उसका सिर दीवार के साथ लगा हुआ था, जिसमें से काफी खून निकलकर दीवार पर लगा हुआ था।

बलजीत ने बताया कि पिता मृत पड़े हुए थे और उनकी कमीज के बटन टूटे हुए थे। ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने लूटने के लिए उनके सिर पर किसी चीज से वार किया, जिससे उनकी जान चली गई। पिता की हालत देखकर उसने आसपास के दुकानदारों को बुलाया, जिन्होंने सैला पुलिस चौकी को सूचित किया। इसके बाद मौके पर डी.एस.पी. दलजीत सिंह खख, थाना प्रभारी जसवंत सिंह व चौकी प्रभारी सतनाम सिंह ने पहुंच गए और जांच शुरू कर दी।

पहले भी दो बार हो चुके लूट का शिकार

इलाके के लोगों ने बताया कि दिलबाग सिंह देर शाम को जब अपनी दुकान बंद कर घर गांव लौट रहे था तो रास्ते में ही उनको दो बार लुटेरों ने मारपीट कर नददी लूट ली थी। ऐसे ही दुकान पर भी एक बार चोरों ने कबाड़ की चोरी कर ली, जिसके बाद उन्होंने दुकान की चारदीवारी को ऊंची करवा लिया था, लेकिन आज लुटेरों ने उनकी जान ही ले ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News