शॉर्ट सर्किट से लगी मोबाइल की दुकान में आग

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 10:04 AM (IST)

गढ़दीवाला(जितेन्द्र): बीती देर रात स्थानीय मेन रोड स्थित एक मोबाइल टैलीकॉम शॉप में बिजली का शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने से लाखों रुपए का नुक्सान हो जाने का समाचार है।

इस संबंधी बहल टैलीकॉम शॉप के मालिक दिशांत बहल ने बताया कि हर रोज की तरह बीती रात भी वह दुकान बंद करके घर चला गया था। रात्रि लगभग 1 बजे दूध की गाड़ी लेकर आते एक व्यक्ति ने उसे सूचित किया कि उसकी दुकान से धुआं निकल रहा है। यह सुन कर वह एकदम घबरा गया। आग लगने का पता चलने पर तुरंत नजदीकी दुकानदार व अन्य लोग भी रात को दुकान पर पहुंच गए। जब दुकान का शटर खोला गया तो अंदर सामान को आग लगी हुई थी।

9+लोगों ने पानी डाल कर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया लेकिन फिर भी दुकान के अंदर पड़ा लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। बहल ने बताया कि आग दुकान के अंदर पड़े इन्वर्टर से बिजली का शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी। आग इतनी अधिक थी कि उनके दुकान में पहुंचने से पहले ही अंदर पड़े लाखों रुपए के मोबाइल सैट, दुकान में लगा ए.सी., पंखे, मोबाइल की बैटरियां, मोबाइल एसैसरीज व अन्य काफी सामान जल कर राख हो चुका था। 

Vatika