स्मॉग की चादर से फिर बिगड़ी होशियारपुर की आबोहवा

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 09:38 AM (IST)

होशियारपुर(अमरेन्द्र): दीपावली के बाद होशियारपुर समेत तमाम दूसरे शहरों की ही तरह बारिश के बाद स्मॉग के आसमान से छंटते ही लोगों को राहत मिलने लगी थी लेकिन अब फिर से आसमान में स्मॉग की चादर बिछते ही आबोहवा बिगडऩे लगी है।स्काइमैट की रिपोर्ट अनुसार होशियारपुर में वीरवार को शाम के समय एयर क्वालिटी इंडैक्स बढ़ते हुए 159 तक जा पहुंची। वीरवार को दिनभर हल्की धुंध और आसमान में बादल छाए रहने के कारण जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम विभाग अनुसार अगले 2 दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी। 

वीरवार को मौसम की पहली ठिठुरन हुई महसूस
गौरतलब है कि होशियारपुर में बुधवार शाम को एयर क्वालिटी इंडैक्स का स्तर 130 तक पहुंच गया था। इसके साथ ही पहाड़ों में बर्फबारी होने के कारण फॉग भी बढ़ गया है और लोगों ने सीजन की पहली ठिठुरन महसूस की। वीरवार को ठंड से बचाव के लिए लोगों ने गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग अनुसार पहाड़ों की चोटियों पर बर्फ पडऩे की वजह से ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों की ओर चलने से धुंध और ठंड बढ़ रही है। हवा में नमी का स्तर भी बढऩे लगा है। ओस की बूंदें और बारिश से हवा में अटके पाॢटकुलेट मैटर छंटने से लोगों को प्रदूषण से राहत मिलेगी। 

शहर में पिछले कई दिनों से सुबह और शाम ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विभाग अनुसार 2 दिन तक बादल छाए रहेंगे, जिससे ठंड में और इजाफा हो सकता है। वीरवार को आसमान में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलती रहीं। मौसम विभाग ने अंदेशा जताया है कि रविवार से धुंध छंट सकती है, जिससे तापमान और गिर सकता है। मौसम विभाग चंडीगढ़ के डायरैक्टर डॉ.सुरेन्द्र पाल ने बताया कि आने वाले समय में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। शनिवार तक शहर का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने की संभावना है। 

swetha