अकाली नेता की पत्नी को घर के सामने ही स्नैचरों ने बनाया निशाना

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 09:15 AM (IST)

होशियारपुर(अमरेन्द्र): शहर में चोरी व छीनाझपटी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। हद तो यह है कि अब स्नैचरों का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि घर के सामने भी महिलाओं से पर्स छीनना शुरू  कर दिया है। इसी कड़ी में आज वीरवार को दोपहर साढ़े 3 बजे के करीब सीनियर अकाली नेता एवं मानवता मंदिर होशियारपुर के सचिव राणा रणवीर सिंह की पत्नी परमजीत कौर की चेन, पर्स एवं मोबाइल लूट कर दोनों ही झपटमार पलक झपकते ही मौके से बड़े ही आराम से फरार हो गए। झपटमारों ने इतनी तेजी से वारदात को अंजाम दिया, इससे पहले कि कोई समझ पाता वे मौके से काफी दूर निकल चुके थे। इस बीच सूचना मिलते ही थाना सदर की पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई।

पुलिस की सुरक्षा पर सवालिया निशान
जिला भाजपा उपाध्यक्ष पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ने कहा कि आए दिन हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है तथा पुलिस की कार्यप्रणाली पूरी तरह से सवालों के घेरे में है। पुलिस द्वारा अभी तक कुछेक वारदातों को सुलझाने में सफलता हासिल की गई है, जबकि बहुत सारी तो ऐसी हैं जो अनसुलझे सवालों की तरह पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए मुंह चिढ़ा रही हैं। स्नैङ्क्षचग की शिकार हुई परमजीत कौर के पति राणा रणवीर सिंह ने दुखी मन से कहा कि होशियारपुर में कानून नाम की कोई चीज नहीं है तथा पुलिस जनता की सुरक्षा को छोड़ न जाने किस कार्य में व्यस्त है।

सी.सी.टी.वी.कैमरे में फिर कैद हुआ स्नैचर
ऊना रोड पर बुल्लांबाड़ी चौक के समीप गुरदित्त नगर निवासी सीनियर अकाली नेता व मानवता मंदिर के सचिव राणा रणवीर सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी परमजीत कौर एक शादी समारोह से लौट कर घर के भीतर दाखिल हुई ही थी कि एक युवक ने दरवाजे पर दस्तक दी। बाहर एक युवक बाइक पर बैठा था व दूसरा अंदर आ पहुंचा कि आप अपनी कार बेच रही हो। इस पर उन्होंने कहा कि नहीं। अभी बात चल ही रही थी कि एक युवक ने उनके गले की चेन झपट ली और उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। जिसके बाद वे उनका पर्स, जिसमें मोबाइल, कैश व अन्य सामान था, को भी साथ लेकर फरार हो गए। स्नैङ्क्षचग के बाद जब स्नैचर फरार हो रहे थे तो मोहल्ले में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में स्नैचर की तस्वीरें आ गई है। 

पुलिस जल्द ही स्नैचरों को पहुंचाएगी सलाखों के पीछे: एस.एच.ओ.
संपर्क करने पर थाना सदर के एस.एच.ओ.सब इंस्पैक्टर गगनदीप सिंह सेखों ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। आसपास के घरों व दुकानों पर जब सी.सी.टी.वी.कैमरे की फुटेज खंगाली गई तो पुलिस को फुटेज मिल गया है। पुलिस फुटेज में आए बाइक सवार की पहचान कर जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाएगी।

swetha