मांगों को लेकर जलाया राज्य सरकार का पुतला

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 01:52 PM (IST)

टांडा-उड़मुड़ (पंडित): किसान संघर्ष कमेटी पंजाब ने अपनी मांगों को लेकर केंद्र तथा राज्य सरकार का पुतला जलाया। जत्थेदार सविंद्र सिंह ठठीखारा के नेतृत्व में आयोजित बैठक के दौरान केंद्र तथा राज्य सरकार की किसान और मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए संघर्ष कमेटी सदस्यों ने सरकार का पुतला जलाया।

इस दौरान सविंद्र सिंह ठठीखारा ने कहा कि सरकार जानबूझ कर आबादकार किसानों को उजाडऩे में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने गन्ना काश्तकार किसानों के मसले हल नहीं किए तथा जंगलात विभाग ने आबादकार किसानों पर दर्ज किए गए पर्चे रद्द नहीं किए तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा। इस दौरान कश्मीर सिंह, सुखजिंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, सतनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरविंद्र सिंह, परमिंद्र सिंह, मनजिंद्र सिंह, कुलवंत सिंह, गुरजीत सिंह, गुरभेज सिंह, सुखदेव सिंह आदि भी मौजूद थे।

bharti