छात्रों के पिटाई प्रकरण ने लिया नया मोड़, आरोपों को अध्यापिका ने सिरे से नकारा

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 11:25 AM (IST)

होशियारपुर (जैन): सरकारी एलीमैंटरी स्कूल खनौड़ा के बहुचर्चित छात्र पिटाई प्रकरण ने आज उस समय नया मोड़ ले लिया जब आरोपी अध्यापिका हरपालजीत कौर ने सहायक कमिश्नर रंदीप सिंह हीर को एक ज्ञापन भेंट करते हुए गुहार लगाई कि मुझे रंजिशन इस केस में फंसाया जा रहा है।

अध्यापिका हरपालजीत कौर के अनुसार मेरे खिलाफ थाना मेहटियाना में स्कूल की चौथी कक्षा के छात्र चेतन व तीसरी कक्षा के छात्र सागर मसीह की पिटाई की झूठी रिपोर्ट बच्चों के अभिभावकों ने सरपंच परमजीत सिंह की शह पर लिखाई है। हमारे ही स्कूल के एक ई.टी.टी. अध्यापक गोपाल सिंह के केस संबंधी मेरे द्वारा सरपंच के खिलाफ दी गई गवाही को लेकर रंजिशन सरपंच ने मेरे खिलाफ यह साजिश रची। उसने कहा कि सरपंच द्वारा गोपाल सिंह के केस में मुझे गवाही से मुकरने के लिए धमकाया जा रहा है। अध्यापिका ने जिला प्रशासन से अपील की है कि इस मामले की गहराई से जांच कर उपरोक्त केस को खारिज किया जाए। 

Anjna