दसूहा व मुकेरियां की चीनी मिल में पिराई का कार्य शुरू

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 11:32 AM (IST)

दसूहा/मुकेरियां (झावर, नागला): ए.बी. चीनी मिल रंधावा दसूहा वर्ष 2018-19 गन्ने की पिराई का सीजन शुरू कर दिया गया। इस अवसर पर श्री अखंड पाठ के भोग उपरांत कीर्तन दरबार आयोजित किए गए तथा भाई जसविंद्र सिंह द्वारा नए सीजन की कामयाबी हेतु अरदास की गई जिसमें मिल मालिक राजिन्द्र सिंह चड्ढा की तरफ से सुखचैन चोपड़ा एवं मिल के वरिष्ठ वाइस प्रैजीडैंट बी.एस. ग्रेवाल ने सांझे तौर पर भाग लिया और 11 किसानों को सम्मानित भी किया गया जो मिल के अंदर सबसे पहले गन्ने की ट्रालियां लेकर आए थे।

वरिष्ठ मैनेजर देसराज सिंह, वाइस प्रैजीडैंट वी.पी. सिंह, मैनेजर पंकज कुमार, जनरल मैनेजर भोपाल सिंह, जनरल मैनेजर के.के. मिश्रा, चीफ इंजीनियर मोहन सिंह के अतिरिक्त भारी गिनती में किसान उपस्थित थे। मिल के वरिष्ठ मैनेजर ठाकुर देसराज सिंह ने बताया कि इस सीजन में लगभग 1 करोड़ 10 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा गया तथा 44 हजार एकड़ गन्ना बाऊंड किया गया है और किसानों के गन्ने की पूरी पिराई की जाएगी।

इसी तरह मुकेरियां शूगर मिल द्वारा आज धार्मिक मर्यादा अनुसार गन्ने की पेराई का शुभारंभ किया गया। हवन यज्ञ के उपरांत यहां पाठ के भोग डाले गए वहीं वाहेगुरु जी के आगे मिल की चढ़दी कला एवं किसानों की भलाई हेतु अरदास की गई। इस मौके पर विशेष रूप से पहुंचे मिल के एम.डी. कुनाल यादव ने सबसे पहले गन्ना लेकर आने वाले 5 किसानों को गर्म दोशाले भेंट करते हुए सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर बातचीत करते हुए कहा कि किसानों को कैलेंडर अनुसार पॢचयां जारी कर दी गई हैं तथा किसानों को किसी तरह की समस्या का अब सामना नहीं करना पड़ेगा।

swetha