बेकाबू होकर गैस से भरा टैंकर पलटा, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2024 - 03:11 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (पंडित): हाईवे पर गांव ढडियाला के पास सड़क हादसे के दौरान बठिंडा से राजौरी (जम्मू-कश्मीर) जा रहा गैस टैंकर सड़क किनारे पलट गया। सौभाग्य से इस दौरान सड़क से काफी दूर जाकर पलते घरेलू गैस (एल.पी.जी.) से भरे टैंकर से कोई गैस रिसाव नहीं हुआ।

दुर्घटना लगभग सुबह 8.40 बजे हुई जब टैंकर के चालक ने एक वाहन द्वारा साइड मारने के बाद अपने वाहन का संतुलन खो दिया। डिवाइडर से टकराने के बाद टैंकर सड़क किनारे दूर जा कर पलट गया। इस हादसे में टैंकर चालक मुहम्मद महफूज पुत्र मुहम्मद सलीम और उसका भाई मुहम्मद तोफीक निवासी राजोरी मामूली रूप से घायल हो गए। जिन्हें सड़क सुरक्षा बल टीम के थानेदार तिलक राज, दलजीत सिंह और अरविंदर सिंह की मदद से टांडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एस.एस.एफ. टीम के सदस्यों और टैंकर चालक ने बताया कि टैंकर से कोई गैस रिसाव नहीं हुआ था। अब विशेषज्ञ टीम को बुलाया जाएगा और टैंकर को सावधानी से बाहर निकाला जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Urmila