अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिला होशियारपुर के 3 हजार अध्यापक सम्मानित

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 10:28 AM (IST)

टांडा-उड़मुड़(पंडित,रविन्द्र): शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा जिला होशियारपुर के शत-प्रतिशत नतीजा देने व स्मार्ट स्कूल बनाने में विशेष योगदान देने वाले अध्यापकों को टांडा के व्हाइट हाऊस पैलेस में एक जिला स्तरीय समागम कर सचिव शिक्षा विभाग कृष्ण कुमार की ओर से सम्मानित किया गया। 

समारोह में जिला होशियारपुर के लगभग 3 हजार अध्यापकों को प्रशंसा पत्र बांटे गए। सम्मान समारोह में हजारों की संख्या में मौजूद स्कूल प्रमुख, अध्यापक व उच्च शिक्षा अधिकारियों को संबोधित करते हुए शिक्षा सचिव ने कहा कि पंजाब के शिक्षा स्तर को पिछले 2 सालों में अध्यापकों ने लगन तथा मेहनत से फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया है। उन्होंने आशा प्रकट की कि अध्यापक इस साल के नतीजों के लिए भी विद्यार्थियों को योग्य अगुवाई देंगे और अच्छे नतीजे सामने आएंगे। इस दौरान उन्होंने आए हुए सभी अध्यापकों को उनकी तरफ से स्कूल के लिए किए गए अच्छे कार्यों की बधाई दी और आने वाले समय में शिक्षा को एक अच्छी मंजिल तक लेकर जाने के लिए उत्साहित किया। 

इस अवसर पर डा. जरनैल सिंह काले के सहायक डायरैक्टर ट्रेनिंग, अमरजीत सिंह ए.एस.पी.डी., मोहन सिंह लेहल जिला शिक्षा अफसर, सुखविंदर सिंह उप-जिला शिक्षा अफसर, राकेश कुमार उप-जिला शिक्षा अफसर, धीरज वशिष्ठ उप-जिला शिक्षा अफसर, हरमिंदर पाल सिंह जिला को-ऑर्डीनेटर पढ़ो पंजाब, दीपक वशिष्ठ स्टेट अवार्ड, सुरेंद्र ठाकुर इंचार्ज जिला शिक्षा सुधार कमेटी, कुलतरन सिंह जिला साइंस सुपरवाइजर, सुखविंदर सिंह डी.एम. साइंस, नरेश कुमार डी.एम. मैथ, गुरजीत सिंह डी.एम. अंग्रेजी, सभी बी.डी.पी.ओ. सुरेंद्र पाल भुंगा-1, प्रकाश चंद भूंगा-2, राम लुभाया बुलोवाल, सुरेंद्र सिंह दसूहा-1, मनजीत सिंह दसूहा-2, मूल राज गढ़ शंकर, मोहनलाल हाजीपुर, करनैल सिंह होशियारपुर 1ए, तीरथराम होशियारपुर 2बी, सतपाल माहिलपुर 1, सुच्चा राम माहिलपुर 2, सेवा सिंह मुकेरियां 1, गुरमीत सिंह टांडा 1, चमनलाल टांडा 2, सभी बी.एम.टी. मुकेश कुमार, नवजोत सिंह, अशोक कुमार, राजेश कुमार, अवतार सिंह, मनोज कुमार, जसवीर सिंह, संगीता वासुदेवा, रणवीर सिंह, मोहनलाल, रुपिंदर सिंह, अमन कुमार, प्रदीप सिंह, राजेंद्र सिंह, प्रदीप विरली, सभी स्कूलों के प्रमुख, उच्चाधिकारी व शिक्षा शास्त्री मौजूद थे। 

Edited By

Sunita sarangal