आगामी पंचायत चुनावों को लेकर जिला प्रशासन ने कसी कमर

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 01:47 PM (IST)

होशियारपुर(जैन): राज्य में आगामी पंचायत चुनावों को लेकर आज डी.सी. ईशा कालिया ने अग्रिम प्रबंधों की तैयारी के तौर पर जिले में नियुक्त किए रिटॄनग अधिकारियों व सहायक रिटर्निंग  अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। ईशा कालिया ने आर.ओ. व ए.आर.ओज को अपनी ड्यूटी पूरी मेहनत व तनदेही से निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधी नोटीफिकेशन जारी होने से पहले अग्रिम प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं ताकि चुनाव संबंधी शैड्यूल जारी होने के दौरान चुनाव प्रक्रिया शुरू की जा सके। 

डी.सी. ने कहा कि पंचायत चुनाव संबंधी जिले में 211 रिटर्निंग  अधिकारी व 211 ही सहायक रिटॄनग अधिकारी नियुक्त  किए गए थे। उन्होंने कहा कि जिले में पंचायत चुनाव पारदर्शी व निष्पक्षता से करवाए जाएंगे, इसके लिए अधिकारी अपनी ड्यूटी पूरी गंभीरता से निभाएं। उन्होंने कहा कि नोटीफिकेशन के जारी होने के दौरान आर.ओ. व ए.आर.ओज स्टेशन पर रहना सुनिश्चित करें। चुनाव संंबंधी किसी भी तरह की जानकारी के लिए एस.डी.एम्स व बी.डी.पी.ओज के साथ तालमेल किया जा सकता है। इस मौके पर ए.डी.सी. हरबीर सिंह, एस.डी.एम. अमरप्रीत कौर संधू, एस.डी.एम. गढ़शंकर हरदीप सिंह धालीवाल, रणदीप सिंह हीरा, डी.डी.पी.ओ. सर्वजीत बैंस के अलावा होशियारपुर, गढ़शंकर, दसूहा व मुकेरियां के आर.ओ. व ए.आर.ओ. शामिल थे। 

bharti