सिविल अस्पताल में चोरी करने वाला काबू, चढ़ा लोगों के हत्थे

punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2022 - 11:07 AM (IST)

माहिलपुर (अग्निहोत्री): सिविल अस्पताल पालदी में चोरी करने वाला काबू कर लोगों ने पेड़ से बांध दिया। माहिलपुर पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार गांव भारटा गणेशपुर में आरोपी कबाड़ की दुकान पर अस्पताल से चोरी किया अलग-अलग स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों की सेहत साहित्य सामग्री बेचने के लिए आया। कबाड़िए की सूचना पर लोगों ने उसे एक पेड़ से बांधा दिया और पुलिस के आने पर हवाले कर दिया। गांव की सरपंच तीर्थ कौर, बसपा नेता रशपाल लाली व ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में उसने बताया कि वीरवार रात सिविल अस्पताल पलादी के एक्स-रे रूम से सामग्री चोरी कर रद्दी के भाव बेचने आया था। इस पर अस्पताल के प्रमुख डा. जेवंत सिंह बैंस को मौके पर बुलाया और सामग्री सहित चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी अमरनाथ पुत्र राम पाल निवासी पथराला की झुग्गियां को काबू कर उसका मोटरसाइकिल रेहड़ा व सारा सामान जब्त कर लिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila