दशहरे के प्रबंधों को लेकर कोई कमी न रहे : अरोड़ा

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 12:45 PM (IST)

होशियारपुर(अश्विनी): होशियारपुर का दशहरा पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है, इसलिए इसकी तैयारियों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कोई कमी न रहे। यह बात पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने यहां मनाए जा रहे दशहरे की तैयारियों को लेकर पी.डब्ल्यू.डी. रैस्ट हाऊस में सिविल व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक  दौरान कही।

उन्होंने अधिकारियों को मेले के लिए पुख्ता इंतजाम करने व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। बैठक में विशेष तौर पर जिलाधीश ईशा कालिया व एस.एस.पी. जे.इलनचेलियन मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए श्री अरोड़ा ने कहा कि दशहरा के मद्देनजर व्यवस्था सुचारू बनी रहे और किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंनें एस.एस.पी  को निर्देश दिए कि सुरक्षा के लिए मेले में पुलिस फोर्स की पूरी व्यवस्था हो ताकि ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू रहे। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते  हुए उन्होंने सफाई व्यवस्था, पीने के पानी, एम्बुलैंस व अन्य सुविधाओं को सुनिश्चित बनाने के लिए कहा।इस अवसर पर जिलाधीश श्रीमती ईशा कालिया ने बताया कि मेले की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए वहां ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके विभागों की ओर सारे प्रबंध तत्काल पूरे किए जाएं।

swetha