महिलाओं ने यातायात जाम कर की नारेबाजी

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 10:54 AM (IST)

दसूहा(झावर): तहसील काम्पलेक्स दसूहा में चल रहे सेवा केंद्र में महिलाओं की भलाई स्कीमों की रजिस्ट्रेशन बंद करने के बाद लगभग 400 से अधिक महिलाओं ने पहले सेवा केंद्र के बाहर तथा इसके बाद जी.टी. रोड पर यातायात जाम करके रोष प्रदर्शन व नारेबाजी की। महिलाएं कह रही थी कि सरकार ने जो भलाई स्कीमें शुरू की हैं उसके फार्म ऑनलाइन सेवा केंद्र में जमा हो रहे थे और हम सुबह से ही सेवा केंद्र के बाहर लाइनों में खड़े हैं परंतु सेवा केंद्र द्वारा फार्म लेने बंद कर दिए हैं, जिस कारण हम रोष प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं। इस दौरान पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए, जिन्होंने यातायात को बहाल करवाया।

जब इस संबंध में सुविधा केंद्र के जिला डी.एम. गगनदीप सिंह बाजवा तथा सेवा केंद्र दसूहा के मुलाजिम विशाल से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा डोमैस्टिक वैल्फेयर संबंधी जो महिलाओं के फार्मों की रजिस्ट्रेशन की जा रही थी, को सरकार ने बंद कर दिया है। सरकार द्वारा जारी पत्र में लिखा है कि अब इस स्कीम के संशोधन के बाद ही दोबारा रजिस्ट्रेशन के आदेश जारी किए जाएंगे। उन्होंने महिलाओं से कहा कि जब भी सरकार का आदेश मिलेगा तो यह रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी जाएगी।

Edited By

Sunita sarangal