ट्रैवल एजैंटों ने विदेश भेजने के नाम पर की धोखाधड़ी, मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2024 - 06:52 PM (IST)
दसूहा (झावर): दसूहा पुलिस ने 2 ट्रैवल एजैंट गुरविंदर सिंह बाजवा पुत्र अजीत सिंह निवासी गांव गालोवाल तथा करणदीप सैनी निवासी मन्होता के खिलाफ (2000पौंड)19 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी करने आरोप में मामला दर्ज किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रमुख दसूहा हरप्रेम सिंह व जांच अधिकारी ए.एस.आई. सिकंदर सिंह ने बताया कि गांव अरगोवाल निवासी गुरजीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह ने एस.एस.पी. होशियारपुर को लिखित शिकायत दी थी कि उक्त दोनों ट्रैवल एजैंटों ने अलग-अलग स्थानों पर बुला कर उसे इंगलैंड भेजने का झांसा देकर (2000 पाऊंड) 19 लाख रुपए ले लिए और फिर मुंबई बुला कर अफ्रीका भेज दिया और इंगलैंड नहीं भेजा।
अफ्रीका में उसे गिरफ्ताकर कर लिया गया और 5 महीने बाद उसे डिपोर्ट कर भारत भेज दिया गया। इस पर उसके 80 हजार रुपए अन्य खर्च हुए। उपरोक्त ट्रैवल एजैंटों ने न तो उसे इंगलैंड भेजा और न ही उसके पैसे वापस किए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here