बेसहारा पशु से टकराया वाहन, 7 घायल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 10:13 AM (IST)

टांडा-उड़मुड़(पंडित): गत रात पुलपुख्ता मियानी सड़क पर गैस एजेंसी गोदाम के नजदीक बेसहारा पशु से वाहन टकराने के कारण हुए सड़क हादसे में 7 व्यक्ति घायल हो गए। हादसा रात्रि 9 बजे के करीब उस समय हुआ जब अजनाला से दसूहा की ओर मजदूरों को लेकर जा रहे वाहन में अचानक पशु की टक्कर हो गई और वाहन बीच सड़क में ही पलट गया, जिस कारण वाहन पर सवार मंगू राम, महंगा सिंह, गोपी, रेशम, फुम्मन, कालू तथा नानक सिंह सभी निवासी भिंडी कलां (अमृतसर) घायल हो गए, जिनको 108 एम्बुलैंस के सुरजीत सिंह व दलजीत सिंह की टीम ने सरकारी अस्पताल टांडा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को छुट्टी दे दी गई। जानकारी अनुसार वाहन में ड्राइवर समेत 21 व्यक्ति सवार थे। 

हादसों का कारण बन रहे बेसहारा पशु
टांडा इलाके में पिछले 6-7 महीनों से बेसहारा पशुओं की भरमार देखने को मिल रही है। जानकारी अनुसार कुछ लोगों की ओर से खुद पशुओं के उपयोगी न रहने की सूरत में अपनी फसलों को नुक्सान से बचाने के लिए रात को ट्राली में भर कर टांडा इलाके में छोड़ दिया जाता है, जिस कारण टांडा इलाके में बेसहारा पशु हादसों का कारण बनते हैं। 

Edited By

Sunita sarangal