सिविल सर्जन डा. रेणु सूद के निर्देश पर दुरुस्त की पानी की टैंकियां

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 01:08 PM (IST)

होशियारपुर (जैन): पंजाब केसरी के संस्करण में ‘सिविल अस्पताल की पानी की टैंकियों में इतना लारवा कि सारे शहर में फैल जाए डेंगू’ शीर्षक के अंतर्गत छपे समाचार का संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन डा. रेणु सूद ने सख्ती दिखाते हुए एस.एम.ओ. को निर्देश दिए कि तमाम टैंकियों को दुरुस्त किया जाए तथा इनके ढक्कन बदले जाएं। इसके साथ ही तमाम टैंकियों को दुरुस्त कर दिया गया। बातचीत के दौरान डा. रेणु सूद ने बताया कि पिछले दिनों में 641 मरीजों के सैम्पल लिए गए जिनमें से 53 रोगियों मेें डेंगू के लक्षण पाए गए। उन्होंने बताया कि विभाग की एंटी लारवा टीम द्वारा घर-घर जाकर चैकिंग की जा रही है तथा अब तक 156 चालान काटे गए हैं। 

उन्होंने जिला निवासियों से अपील की है कि घरों के आसपास अथवा छतों पर पानी एकत्रित न होने दिया जाए क्योंकि खड़े साफ पानी में ही डेंगू का लारवा पनपता है। उन्होंने बताया कि जिले के तमाम अस्पतालों में डेंगू का फ्री इलाज किया जा रहा है। 

bharti