अभी नहींं मिलेगी सर्दी सेनिजात

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 11:03 AM (IST)

होशियारपुर(अमरेन्द्र): बुधवार सुबह मौसम साफ होने के बाद पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने की वजह से बुधवार रात से लेकर वीरवार को पूरे दिन जहां रुक-रुक कर बारिश होगी वहीं कहीं-कहीं ओले पडऩे के भी आसार तेज हैं। मौसम विभाग के अनुसार लगातार 2 दिनों तक बारिश होने के बाद भी तापमान में कोई खास उतार-चढ़ाव होने की उम्मीद कम है। दूसरी तरफ कृषि विभाग के अधिकारियों ने एक बार फिर से किसानों को सलाह दी है कि खेतों में बारिश का पानी भरने की हालत में पानी की निकासी का प्रबंध करें अन्यथा फसलों का नुक्सान हो सकता है।

फरवरी में 6 बार पश्चिमी विक्षोभ ने डाला असर
मौसम विभाग के अधिकारियों का भी कहना है कि फरवरी को सर्दियों का आखिरी महीना माना जाता है लेकिन यह सर्दी जाती हुई होती है और गर्मी का अहसास आ जाता है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते इस बार सर्दी ज्यादा दिन तक है और रहेगी। सबसे बड़ी परेशानी की बात है कि दिन का तापमान बढ़ जाता है और सुबह-शाम न्यूनतम तापमान घट रहा है। मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि कई सालों की तुलना में

फरवरी में अब तक 6 बार पश्चिमी 
विक्षोभ के चलते मौसम प्रभावित हुआ है और जाती हुई सर्दी लौट आई है। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस महीने इतनी सर्दी होना 
असामान्य है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही पहाड़ों पर बड़े पैमाने पर बर्फबारी देखने को मिली है। 

इस बार मार्च तक जारी रहेगा सर्दी का सितम 
मौसम विभाग से जुड़े वैज्ञानिकों की मानें तो इस महीने इतनी सर्दी होना असामान्य है। वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम में इस बदलाव की बड़ी वजह पश्चिमी विक्षोभ है। इसके चलते ही पहाड़ों पर बड़े पैमाने पर रुक-रुक कर बर्फबारी देखने को मिल रही है। इसके असर से उत्तर और मध्य भारत में तापमान में कमी जारी है। मौसम विभाग की मानें तो वीरवार को बारिश के बाद शुक्रवार व रविवार को आसमान साफ रहेगा लेकिन इस बीच मंगलवार को बूंदाबांदी होगी। पहली मार्च को आखिरी पश्चिमी विक्षोभ के चलते होशियारपुर में 2, 3 व 4 मार्च को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। 

swetha