अभी और बढ़ेगा पारा, शुक्रवार को बदलेगा मौसम का मिजाज

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 05:36 PM (IST)

होशियारपुर(अमरेन्द्र): होशियारपुर व आसपास के क्षेत्रों में दिन के समय लोग गर्मी से बेहाल हैं लेकिन मौसम विभाग की मानें तो मौसम में 2 दिन बाद फिर से बदलाव आने वाला है। इसकी वजह है अफगानिस्तान के ऊपर बन रहा वैस्टर्न डिस्टर्बैंस (पश्चिमी विक्षोभ), जो धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इसके चलते पंजाब सहित लगभग पूरे उत्तर भारत में 26 अप्रैल से मौसम बदलेगा। इस दौरान धूल भरी तेज आंधी चलेगी वहीं बारिश भी होने की संभावना है। 

 

होशियारपुर में मंगलवार दिन के समय अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक पहुंचने की वजह से इस समय दिन का पारा फिलहाल सामान्य चल रहा है लेकिन बुधवार व वीरवार को दिन का पारा और अधिक रहेगा। तेज धूप व गर्म हवा से लोगों का बुरा हाल हो सकता है। पिछले दिनों हुई बारिश और पहाड़ों पर हुई ताजा बर्फ बारी के चलते इस बार अप्रैल में गर्मी कम ही पड़ रही है वहीं रात के  समय पिछले 3 दिनों से ठंडक महसूस हो रही है। 

swetha