Whatsapp DP पर Police की फोटो लगा किया कांड, थाने पहुंचा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 02:23 PM (IST)

होशियारपुर(राकेश) : ऑनलाइन पेमैंट करने वालों के साथ नए-नए तरीकों के साथ धोखाधड़ी हो रही है। ऐसा ही एक वाक्य नजदीकी गांव हरदोखानपुर के रहने वाले जगतार सिंह पुत्र हरभजन दास जो की सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल अजोवल में कार्यरत है के साथ हुआ।

जिला पुलिस प्रमुख को दी शिकायत में जगतार ने बताया कि 23 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे के करीब उसके मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप पर फोन आया जिसकी आई.डी. पर पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति की फोटो लगी हुई थी। उस व्यक्ति ने उसे कहा कि वह पुलिस थाना से बोल रहा है और उसका लड़का उसकी हिरासत में है। अगर वह लड़के को बचाना चाहता है तो उसका फोन बिना काटे उसके दूसरे मोबाइल नंबर पर गूगल पे द्वारा 60,000 रुपए भेज दे।

इसके चलते वह बहुत डर गया तथा अपने मोबाइल से उसने 8,000 रुपए उसको गूगल पे द्वारा भेज दिए। उपरोक्त व्यक्ति उसे उसके लड़के को जान से मार देने की धमकियां भी देने लगा। बाद में उसे पता चला कि उसके साथ धोखा हो गया है। पुलिस से आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करके उसे न्याय दिलाने की मांग की।

Content Writer

Vatika