इब्राहिमपुर की महिला सरपंच ने प्रशासन समक्ष लगाई इंसाफ की गुहार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 01:39 PM (IST)

होशियारपुर (स.ह.): टांडा ब्लॉक के गांव इब्राहिमपुर की महिला सरपंच जसवीर कौर ने बेटे सरबजीत सिंह के साथ मंगलवार को प्रैस क्लब में मीडिया को संबोधित करते हुए जिला प्रशासन से इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई। जसवीर कौर ने आरोप लगाया कि अकाली दल से संबंधित होने की वजह से मुझे व मेरे परिवार को न सिर्फ पंचायती विभाग बल्कि प्रशासनिक तौर पर भी परेशान किया जा रहा है। अब गहरी साजिश के तहत मेरी प्रापर्टी को अटैच्ड करने तक की कार्रवाई करने का फरमान ब्लॉक स्तर के प्रशासनिक अधिकारी द्वारा जारी किया गया है जो कानूनन सरासर गलत है।

प्रशासनिक अधिकारी नहीं कर रहे फोन अटैंड
जब इस संबंध में बी.डी.ओ. परमजीत सिंह से संपर्क करना चाहा तो बार-बार फोन करने के बावजूद उन्होंने मोबाइल को ऑन नहीं किया। जब इस संबंध में पंचायत सचिव मंजीत सिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने कहा कि वह बीमार चल रहे हैं व इस समय जालंधर के एक निजी अस्पताल में एडमिट हैं अत: वह इस संबंध में फिलहाल कुछ नहीं कह सकते।

क्या है मामला
मीडिया को संबोधित करते हुए सरपंच जसवीर कौर व उसके बेटे सरबजीत सिंह ने कहा कि अकाली सरकार के कार्यकाल में गांव में रिकार्ड विकास कार्य करवाए गए थे। लिंक सड़क निर्माण के लिए सरकार की तरफ से 14 लाख रुपए की ग्रांट आई जिसे समय पर पूरा कर दिया गया। पंचायत सचिव व बी.डी.ओ. की तरफ से बताया गया कि निर्माण सही नहीं है अत: वह 2 लाख रुपए और लगाए। जब उसने नियम कायदे के तहत 2 लाख रुपए भी खर्च कर दिए तो उसने यू.सी. सर्टीफिकेट की मांग की तो अब मुझे कहा जाने लगा कि आप 2 लाख रुपए जमा करवाओ। जब मैंने नियम कानून का हवाला दिया तो अब मुझे बी.डी.ओ. ऑफिस से पत्र मिला है कि क्यों न आपकी प्रापर्टी को अटैच्ड कर दिया जाए। जसवीर कौर ने कहा कि उसने इस संबंधी शिकायत डी.सी. श्रीमती ईशा कालिया के समक्ष भी की है। उन्होंने इस मामले की तहकीकात करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

bharti