3 करोड़ 7 लाख रुपए की लागत से पूरा होगा कार्य

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 01:46 PM (IST)

होशियारपुर(अश्विनी):  भंगी पुल के पास सीवरेज पाइप डालने के कार्य का शुभारंभ आज प्रात: पंजाब के उद्योग व वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने किया। इस अवसर पर अरोड़ा ने कहा कि सीवरेज डालने पर कुल 3 करोड़ 7 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। इस अवसर पर अरोड़ा ने बताया कि सीवरेज बिछाने का कार्य 6 माह में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों से कहा कि यह कार्य पूरी गुणवत्ता व पारदर्शिता से करवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस कार्य के लिए और फंड चाहिए तो वे भी उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। 

इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व प्रधान सरवण सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रधान एडवोकेट राकेश मरवाहा, नंद गोपाल, गऊशाला संचालक कर्मवीर बाली, पार्षद कुलविन्द्र सिंह हुंदल, ध्यान चंद ध्याना, कमलजीत कम्मा, नगर निगम के एस.डी.ओ. हरप्रीत सिंह, पंजाब वाटर सप्लाई व सीवरेज बोर्ड के कार्यकारी अभियंता आशीष राय, एस.डी.ओ. रविन्द्र सिंह, सतनाम सिंह, जे.ई. सुशील कुमार बांसल व जसप्रीत सिंह आदि भी मौजूद थे। 

bharti