सांप के डंसने से मजदूर के बच्चे की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 03:28 PM (IST)

होशियारपुर (अमरेन्द्र): टांडा के स्वराज नगर इलाके में रह रहे मजदूर के 12 वर्षीय बच्चे हरिश्चंद्र की शुक्रवार दोपहर के समय इलाज के दौरान सिविल अस्पताल में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों के हवाले कर दिया। टांडा पुलिस ने इस मामले में 174 की कार्रवाई की है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर जसविन्द्र सिंह ने इस बात की पुष्टि की कि बच्चे की मौत की वजह स्नैक बाइटिंग ही है।

सिविल अस्पताल परिसर में मृतक हरिश्चंद्र के पिता मसारू  राम निवासी पूर्णिया (बिहार) ने रोते हुए बताया कि वीरवार रात गर्मी की वजह से हम सभी घर की छत पर सोए हुए थे। तड़के 3 बजे के करीब जब बारिश होने लगी तो हम सभी नीचे कमरे में आकर जमीन पर सो गए थे। सुबह 5 बजे हरिश्चंद्र ने हाथ से खून बहते देख बताया कि दर्द हो रही है तो उसे लेकर हम लोग टांडा अस्पताल पहुंचे। टांडा में सांस लेने में हो रही दिक्कत को देख डॉक्टरों ने उसे तत्काल होशियारपुर सिविल अस्पताल रैफर कर दिया जहां दोपहर के समय उसकी मौत हो गई।

Punjab Kesari