दगन में रुमाली की कुश्ती पर भोपिन्द्र अजनाला का कब्जा

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 11:14 AM (IST)

मुकेरियां(राजू): गांव दगन में पीर बाबा लखदाता को समर्पित 2 दिवसीय वाॢषक ङ्क्षछज मेला प्रधान सतपाल सत्ती, पूर्व सरपंच पवन कुमार की अध्यक्षता में धूमधाम के साथ करवाया गया। छिज मैदान में लगभग 200 पहलवानों ने अपनी कुश्तियों के जौहर दिखाए। रुमाली की कुश्ती का मुकाबला भोपिन्द्र अजनाला व रवि रोहतक पहलवान के बीच जमकर हुआ, जिसमें भोपिन्द्र अजनाला ने कुश्ती पर कब्जा कर लिया। 

मौके पर छिज कमेटी सदस्य आशोक शर्मा, बलवीर सिंह पप्पू, राजकुमार राजू, सुरेन्द्र छिदा, सैक्रेटरी रघुवीर सिंह, अजय कुमार, आज्ञा राम सरपंच, नम्बरदार नरेश कुमार के अलावा आदि ने विजयी पहलवानों को उचित ईनाम वितरित किए। इसी तरह गांव मंसूरपुर में वार्षिक छुिज मेला पहलवान कश्मीरा सिंह की अध्यक्षता में धूमधाम के साथ करवाया गया, जिसमें पंजाब, हिमाचल व हरियाणा से पहुंचे पहलवानों ने कुश्तियों के जौहर दिखाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। छिज मैदान में कुश्तियां करवाने की भूमिका बुजुर्ग लक्खा पहलवान व कश्मीरा सिंह ने विस्तारपूर्वक ढंग से निभाई। 

मौके पर छिज कमेटी मैंबर प्रो. मुलतानी, पूर्व सरपंच महावीर, हरबंस सिंह, प्रीतम सिंह आढ़ती, सतनाम सिंह आढ़ती, गुलशन सिंह, जगदीश सिंह, गुरनाम सिंह, महिन्द्र सिंह, अवतार सिंह मुलतानी, मलकीत सिंह, नरंजन सिंह, गुलजार सिंह, मलकीत सिंह बिट्टू, सरबजीत सिंह, सुखविन्द्र सिंह, अमरीक सिंह आदि ने जेतू पहलवानों को पगड़ी व नकद ईनाम के साथ सम्मानित किया। 

Vatika