युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 09:07 AM (IST)

होशियारपुर(अमरेन्द्र): थाना मॉडल टाऊन के अधीन आते हीरा कॉलोनी के पास एक होटल में मानसिक परेशानी के चलते एक युवक ने पंखे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मामले की जानकारी मंगलवार दोपहर बाद उस समय लगी जब पूरा दिन युवक के कमरे से बाहर न निकलने पर होटल कर्मचारी को शक हुआ। होटल प्रबंधन की तरफ से सूचना मिलते ही ए.एस.आई. चंचल सिंह व ए.एस.आई. जसवीर सिंह होटल पहुंच पुलिस की मौजूदगी में कमरे के दरवाजे को तोड़ा तो अंदर युवक का शव फंदे से झूल रहा था। मृतक की पहचान 29 वर्षीय रमनीश रत्तू पुत्र सतपाल रत्तू निवासी रंजीत नगर रहीमपुर रोड के तौर पर हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में भेज दिया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने मृतक की जेब व सामान की तलाशी ली लेकिन मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।
सोमवार सायं 7 बजे लिया था होटल में कमरा
थाना मॉडल टाऊन पुलिस के समक्ष होटल प्रबंधन ने बताया कि मृतक रमनीश रत्तू ने गत सोमवार सायं 7 बजे के करीब होटल में कमरा किराया पर लिया था। आज मंगलवार सुबह के बाद दोपहर के बाद भी जब रमनीश कमरे से बाहर नहीं निकला तो होटल कर्मचारियों को शक हुआ। संदेह होने पर ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में कमरे का गेट खोला गया। मृतक की पहचान होटल के रिकॉर्ड में मिले आधार कार्ड की फोटोस्टेट कॉपी से हुई। मृतक रमनीश रत्तू ने आत्महत्या क्यों की व वह किस बात को लेकर मानसिक तौर पर परेशान था परिजनों के बयान के बाद ही पता चल पाएगा।
बेटे की मौत की खबर सुन पिता की हालत बिगड़ी
थाना मॉडल टाऊन परिसर में इस मामले की जांच कर रहे ए.एस.आई. चंचल सिंह ने बताया कि मृतक रमनीश रत्तू शहर में कम्प्यूटर का काम करता था व उसकी शादी नहीं हुई थी। आज दोपहर जब बेटे रमनीश रत्तू की मौत की खबर उसके पिता सतपाल रत्तू को मिली तो उनकी तबीयत बिगड़ते ही परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंच गए। पुलिस अब बुधवार को परिजनों के बयान के आधार पर बनती कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप देगी।