जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव शांतिपूर्वक करवाने के लिए सभी प्रबंध पूर्ण : एस.एस.पी.

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 01:53 PM (IST)

होशियारपुर(अश्विनी): 19 सितम्बर को होने वाले जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए एस.एस.पी. जे. इलनचेलियन ने कहा कि जिला परिषद के 25 जोन व 10 ब्लॉक समिति के 211 जोन में हो रहे चुनावों के लिए कुल 6 हजार के लगभग सुरक्षा कर्मी ड्यूटी पर तैनात किए जाएंगे। 

11 अंतर्राज्यीय नाके लगाए जाएंगे 
इलनचेलियन ने बताया कि चुनाव के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में 7 अंतर्राज्यीय नाके स्थापित किए जाएंगे। यह नाके रामगढ़ सीकरी, टैरेस, मानसर, पनवर, बुड्ढाबड़, ढोलबाहा, मंगूवाल बैरियर, चक्कसाधू बैरियर, जेजों, मुग्गोवाल मजारी व गौंदपुर रोड मैहंदवानी में लगाए गए हैं। 

ओवर ऑल मॉनीटरिंग एस.एस.पी. स्वयं संभालेंगे
चुनाव के अवसर पर एस.पी. मुख्यालय बलबीर सिंह भट्टी होशियारपुर ब्लॉक-1, होशियारपुर ब्लॉक-2, गढ़शंकर, माहिलपुर व भुंगा ब्लॉक में सुरक्षा की सुपरविजन करेंगे। एस.पी. डिटैक्टिव हरप्रीत सिंह मंडेर टांडा, दसूहा, मुकेरियां, हाजीपुर व तलवाड़ा ब्लॉक में सुरक्षा की सुपरविजन का काम देखेंगे। सुरक्षा प्रबंधों की ओवरऑल मॉनीटरिंग एस.एस.पी. जे. इलनचेलियन व्यक्तिगत तौर पर करेंगे।

सभी 10 ब्लॉकों के नोडल अधिकारी नियुक्त
 इलनचेलियन ने बताया कि जिला के सभी 10 ब्लॉकों के लिए डी.एस.पी. गढ़शंकर, डी.एस.पी. सिटी, डी.एस.पी. सब-डिवीजन, डी.एस.पी. टांडा, डी.एस.पी. दसूहा व डी.एस.पी. स्पैशल ब्रांच को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इंस्पैक्टर मुनीष कुमार, इंस्पैक्टर तलविन्द्र कुमार व इंस्पैक्टर हरलीन कुमार को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

bharti