जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनावों की मतगणना आज कड़ी सुरक्षा में होगी : एस.एस.पी.

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 02:04 PM (IST)

होशियारपुर (अश्विनी): 19 सितम्बर को हुए जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनावों की मतगणना 22 सितम्बर को प्रात: कड़े सुरक्षा प्रबंधों में की जाएगी। जिला पुलिस मुख्यालय की तरफ से जिले के सभी 10 मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए एस.एस.पी. जे. इलनचेलियन ने बताया कि जिले के सभी मतगणना केंद्रों में चुनाव के पश्चात मत पेटियों की सुरक्षा के लिए 25-25 सुरक्षा कर्मी इंस्पैक्टर व सब-इंस्पैक्टर रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में तैनात किए गए थे। 

उन्होंने बताया कि मतगणना शांतिपूर्वक ढंग से पूर्ण करने की प्रक्रिया की सुपरविजन के लिए एस.पी. मुख्यालय बलबीर सिंह भट्टी व एस.पी. इन्वैस्टीगेशन हरप्रीत सिंह मंडेर को सुपरवाइजरी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके अलावा 8 उप-पुलिस अधीक्षक, जिनमें अनिल कोहली डी.एस.पी. सिटी, सुखविन्द्र सिंह डी.एस.पी. स्पैशल ब्रांच, राज कुमार डी.एस.पी. उपमंडल गढ़शंकर, ए.आर. शर्मा डी.एस.पी. दसूहा उपमंडल, रविन्द्र सिंह डी.एस.पी. उपमंडल मुकेरियां, गुरप्रीत सिंह गिल डी.एस.पी. टांडा, दलजीत सिंह खख डी.एस.पी. उपमंडल होशियारपुर व स्वर्णजीत सिंह डी.एस.पी. मुख्यालय भी सुरक्षा प्रबंधों की सुपरविजन करेंगे। जिले के सुरक्षा प्रबंधों की मॉनीटरिंग एस.एस.पी. निजी तौर पर स्वयं करेंगे। एस.एस.पी. ने बताया कि मतगणना के दौरान 24 इंस्पैक्टर, सब-इंस्पैक्टर रैंक के अधिकारी, 80 एन.जी.ओ. व 920 अन्य कर्मचारी तैनात करने का फैसला किया गया है। 

23 नाके भी लगाए जाएंगे
 जिला पुलिस की तरफ से मतगणना के अवसर पर जिले भर में 23 विशेष नाके लगाए जाएंगे। सभी नाकों पर 1-1 गैर-राजपत्रित अधिकारी व 4-4 अन्य कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। 

bharti