सोमालिया में आत्मघाती बम धमाका, 18 मरे, 25 घायल

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2017 - 10:14 PM (IST)

मोगदिशू: सोमालिया की राजधानी मोगादिशू के एक बाजार में एक आत्मघाती बम विस्फोट में 18 लोगों की मौत हो गई तथा 25 अन्य घायल हो गए। वदाजिर के मेयर अहमद अब्दुल्ला अफ्रैक्स ने बम धमाकों तथा हताहतों की पुष्टि की। 

 

एक चश्मदीद अब्दुल्ला उमर ने कहा ‘‘मैं अपनी दुकान पर था तभी बाजार में एक कार आई और उसमें धमाका हुआ। मैंने 20 से अधिक लोगों को जमीन पर गिरे हुए देखा। इनमें से ज्यादातर की मौत हो गई है तथा बाजार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।‘‘ गौरतलब है कि आतंकवादी संगठन अल शबाब संयुक्त राष्ट्र समर्थित सोमाली सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, लेकिन उसने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News