दूध लेने जा रहे एक्स-सर्विसमैन की सड़क हादसे में मौत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 08:57 AM (IST)

जालंधर(महेश): जालंधर हाईट्स-2 स्थित फ्लैट से धीना गांव में दूध लेने के लिए निकले एक्स-सॢवसमैन की सड़क हादसे में मौत हो गई। मामले की जांच कर रहे जालंधर हाईट्स पुलिस चौकी के ए.एस.आई. सतनाम सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान रत्न सिंह पुत्र आत्मा सिंह के रूप में हुई है। उसके परिजनों ने बताया कि रत्न सिंह सुबह घर से एक्टिवा पर दूध लाने के लिए रोज की तरह गांव धीना के लिए निकला था कि रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। 


डेयरियां रोड पर हुए इस हादसे के बारे में सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और रत्न सिंह को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डाक्टरों ने उसको मृत करार दे दिया। उसे टक्कर मारने वाले वाहन का अभी पता नहीं चला है। पुलिस का कहना है कि मृतक का बेटा कनाडा में है। उसके आने पर ही बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पोस्टमार्टम होगा। रत्न सिंह के शव को सैक्रेट हार्ट अस्पताल में रखा गया है। 
मृतक के छोटे बेटे सर्बजीत सिंह ने विदेश रहते अपने भाई को पिता की मौत की सूचना दे
दी है।

swetha