बस से उतरे यात्री से 1 लाख रुपए बरामद

punjabkesari.in Friday, May 17, 2019 - 09:20 AM (IST)

जालंधर(महेश): बस अड्डे पर सर्च के दौरान पुलिस ने लुधियाना वाली बस से उतरे एक यात्री से 1 लाख रुपए की राशि बरामद की है, जिसके बारे में उसके द्वारा कोई सबूत पेश न किए जाने पर बस अड्डा पुलिस चौकी के प्रभारी मदन सिंह ने यह राशि सरकारी खजाने में जमा करवाने के लिए भेज दी है। 

उन्होंने बताया कि चुनावों के मद्देनजर बस अड्डे पर चल रही चैकिंग के दौरान संदिग्ध हालत में बस से उतरे एक यात्री को पूछताछ के लिए रोका गया, जिसने अपना नाम बुद्दी सिंह पुत्र भोला राम बताया और कहा कि वह संतोषी नगर स्थित एक पाइप इंडस्ट्री में काम करता है व लुधियाना से आया है। उसके बैग की तलाशी लेने पर पुलिस को उक्त राशि बरामद हुई, जिसके बारे में वह कोई जवाब नहीं दे पाया। 


चौकी प्रभारी मदन सिंह ने कहा कि चुनाव आचार संहिता में 50 हजार रुपए से अधिक राशि ले जाने पर कड़ी मनाही है, जिसके चलते पुलिस ने यात्री से बरामद राशि अपने कब्जे में ली है। 
 

Vatika