संदिग्ध हालातों में आग से राख हुई 10 झुग्गियां, भारी नुक्सान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 09:05 AM (IST)

जालंधर(पुनीत): मकसूदां थाने के अन्तर्गत आते नंदनपुर गांव में दोपहर के समय संदिग्ध हालातों में 10 के करीब झुग्गियों को आग लगने से लाखों रुपए का नुक्सान होने का समाचार है। आग लगने का कारण शॉर्ट-सॢकट भी हो सकता है, लेकिन इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। थाना मकसूदां की पुलिस आस-पास के सी.सी.टी.वी. की फुटेज खंगाल रही है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था। आग लगने के वक्त वहां रहने वाले बच्चे पास में ही खेल रहे थे, लेकिन शुक्र रहा कि किसी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ। 

ए.एस.आई. अंग्रेज सिंह ने बताया कि दोपहर करीब 4.30 बजे उन्हें सूचना मिली कि नंदनपुर गांव में झुग्गियों को आग लगी है। वह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि उक्त झुग्गियों में प्रवासी मजदूर रहते थे, जिनमें लालू महातो, संजय कुमार, सुभाष कुमार, दिलखुश कुमार, पवन महातो, विकास महातो, शीतू महातो का परिवार शामिल है। उक्त लोग पास में ही दिहाड़ी लगाने के लिए गए थे, जबकि उनके बच्चे वहां खेल रहे थे। यदि बच्चे अन्दर होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। 

swetha