ऑटो रिक्शा से नहीं होता था गुजारा तो करने लगा तस्करी, 100 किलो चूरा पोस्त सहित काबू

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 04:51 PM (IST)

जालंधर(वरूण): सीआईए स्टाफ-1 ने ट्रांसपोर्ट नगर में लगाए नाके दौरान एक ढाबे पर खड़े ट्रक से 100 किलो चूरा पोस्त बरामद की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि जम्मू-कश्मीर से चूरा पोस्त लाई गई है और यह ट्रक एक ढाबे पर खड़ा है। सीआईए स्टाफ ने ढाबे पर पहुंच कर उक्त ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से चूरा पोस्त बरामद हुई। 

पुलिस कमिश्रर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपी वरनदीप ने खुलासा किया कि वह ऑटो रिक्शा ड्राइवर था और उसने मकसूदां के हरमिंदर सिंह से 6 महीने पहले ट्रक खरीदा था। हरमिंदर इस समय कपूरथला जेल में ड्रग्स तस्करी के केस में सजा काट रहा है। वरनदीप ने बताया कि वह स्वर्ण के साथ 22 मई को कोल्ड ड्रिंक्स की डिलीवरी देेने जम्मू गया था वहां से यह चूरा पोस्त खरीद कर लाए है। वरनदीप पहले भी चुरापोस्त के एक केस में फस चुका है। 

Vaneet