10वीं में 55 % से ज्यादा अंक लेने वाले 5527 विद्यार्थी मैरीटोरियस एंट्रैंस टैस्ट में फेल

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 10:15 AM (IST)

जालंधर (शाह) : मैरीटोरियस स्कूलों में दाखिला लेने के लिए पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से  10वीं पास विद्यार्थियों के लिए गए एंट्रैंस टैस्ट का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। देखा जाए तो 10वीं कक्षा के परिणामों की तरह ही इस बार मैरीटोरियस के एंट्रैंस टैस्ट का परिणाम भी कोई अच्छा नहीं रहा। जानकारी के अनुसार पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से लिए गए इस एंट्रैंस टैस्ट में राज्य के विभिन्न 20 जिलों से अपीयर हुए कुल 10304 विद्यार्थियों में से केवल 4777 विद्यार्थी ही क्वालीफाई हो पाए जबकि 5527 विद्यार्थी डिसक्वालीफाई पाए गए। इस तरह यह परिणाम 50 प्रतिशत भी नहीं आया।

इस बार पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से एंट्रैंस टैस्ट लेने के लिए नियमों में भी परिवर्तन किया गया था जिसके तहत इस टैस्ट में एस.सी. वर्ग के उन विद्यार्थियों को भी बैठने का मौका दिया गया था जिन्होंने पंजाब बोर्ड की तरफ से घोषित किए गए 10वीं कक्षा के परिणामों में  50 प्रतिशत व जनरल वर्ग के विद्यार्थियों ने 55 प्रतिशत अंक हासिल किए हों। जबकि इससे पहले इस टैस्ट में उन विद्यार्थियों को ही बैठने का मौका दिया जाता था जिन्होंने पंजाब बोर्ड से 10वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हों। इस तरह एंट्रैंस टैस्ट का परिणाम अच्छा न आने के पीछे एक कारण यह भी हो सकता है। 

अगर बात जालंधर की करें तो इस टैस्ट में अपीयर हुए कुल 710 विद्यार्थियों में से 338 विद्यार्थी ऐसे हैं जोकि डिसक्वालीफाई रहे और 372 विद्यार्थी ही इस टैस्ट को पास कर पाए। जालंधर के मैरीटोरियस स्कूल में 11वीं कक्षा के लिए 500 सीटें हैं जिनमें से 300 सीटें नॉन मैडीकल, 100 सीटें मैडीकल तथा 100 सीटें कॉमर्स स्ट्रीम के लिए उपलब्ध हैं। अभी काऊंसलिंग के दौरान भी कुछ स्टूडैंट निकल जाएंगे। यह भी देखना होगा कि काऊंसलिंग में पास हुए विद्यार्थियों में से कितने विद्यार्थी पहुंचते हैं।  

Vatika