दोबारा से ट्रैफिक पुलिस में शामिल की जाएंगी 12 महिला कांस्टेबल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 12:10 PM (IST)

जालंधर(स.ह.): ट्रैफिक पुलिस में तैनात 32 महिला कांस्टेबलों द्वारा एक के बाद एक ट्रांसफर करवा कर अन्य विभागों में ड्यूटी लगवाने के बाद हरकत में आई ट्रैफिक पुलिस दोबारा से महिला मुलाजिमों को वापिस बुलाएगी। इस समय ट्रैफिक पुलिस में मात्र 11 महिला पुलिस कर्मी ही रह गई हैं। सोमवार को उच्च अधिकारियों व ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में निर्णय लिया गया कि ट्रैफिक पुलिस में 12 महिला कांस्टेबल भर्ती होंगी। अधिकारियों की कोशिश रहेगी कि उन्हीं मुलाजिमों को वापिस बुलाया जाए जो ट्रांसफर करवा कर चली गईं क्योंकि उन्हें ट्रैफिक की सारी ट्रेनिंग है, जबकि अन्य मुलाजिमों को पहले ट्रेनिंग देनी पड़ेगी जिससे समय की काफी बर्बादी होगी। 

सोमवार को ही ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक गगनेश कुमार ने कुछ महिला मुलाजिमों को बुला कर उनकी परेशानी भी सुनी है। उन्होंने महिला मुलाजिमों को साफ कहा कि अगर किसी को भी फील्ड में दिक्कत आती है तुरंत उन्हें सूचना दें। ए.डी.सी.पी. गगनेश कुमार ने कहा कि महिला कांस्टेबल 8 घंटे की ही ड्यूटी देंगी और ड्यूटी के दौरान उन्हें एक घंटे की रैस्ट भी दी जाएगी। बता दें कि जब ट्रैफिक पुलिस के ए.सी.पी. जंग बहादुर थे तो तब 32 महिला पुलिस कर्मियों की ट्रैफिक में भर्ती की गई थी। यह महिला मुलाजिम ट्रैफिक कंट्रोल के अलावा महिला ड्राइवरों से सारी बातचीत व उनके दस्तावेज चैक करती थीं। 32 महिलाओं को 7 दिनों की ट्रेनिंग के बाद फील्ड में उतारा गया था।

Edited By

Sunita sarangal