नीट की परीक्षा में 128 विद्यार्थी रहे गैरहाजिर

punjabkesari.in Monday, Sep 14, 2020 - 12:33 PM (IST)

जालंधर(दिलबागी,चांद,जतिंदर): नीट की परीक्षा में एम.आर. इंटरनैशनल स्कूल आदमपुर में रविवार शांतमई ढंग से हुई। यहां हुई परीक्षा में कुल 900 विद्यार्थियों में 128 गैरहाजिर रहे। स्कूल के चेयरमैन डा. सरव मोहन टंडन ने बताया कि एम.आर. इंटरनेशनल स्कूल में देश का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र बना है।

इस परीक्षा के लिए 75 रूम लगाए हुए थे और एक एक रुम में 12 विद्यार्थी ही थे। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा केंद्र में हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त माझा, मालवा के विद्यार्थी भी आए हुए थे। वहीं डी.एस.पी. आदमपुर हरिंदर सिंह मान और थाना प्रभारी गुरिंदरजीत सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस के साथ ट्रैफिक ठीक ढंग से चलाने के लिए पुख्ता प्रबंध थे।
 

Vaneet