टॉवर मटीरियल की सप्लाई का झांसा दे 18.86 लाख ठगे, केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 01:42 AM (IST)

जालंधर (स.ह.): टॉवर मैटीरियल सप्लाई करने का झांसा देकर 18.86 लाख की ठगी करने वाली दिल्ली की एक निजी कंपनी के अधिकारी पर केस दर्ज किया गया है जिसने लाखों रुपए लेकर भी न तो आर्डर डिलिवर किया और न ही पैसे वापस दिए।

पुलिस को दी शिकायत में निजी कम्पनी के अधिकारी अमरीक सिंह ने बताया कि उनकी पॉवर ट्रांस इंजीनियर कम्पनी है जो टॉवर मैटीरियल सप्लाई का काम करती है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में बिजली की नई तारों का काम शुरू करना था जिसके लिए उन्होंने नई दिल्ली के शिवाजी मार्ग स्थित एम.एस./एम.जे. इंजीनियरिंग वक्र्स के साथ सम्पर्क किया व कंपनी के अधिकारी निश्चल जैन को 18,86,901 रुपए जमा करवा दिए।

काफी समय बाद भी ऑर्डर डिलिवर न होने पर उन्होंने निश्चल जैन से सम्पर्क करके अपने पैसे मांगे तो निश्चल जैन ने पहले पैसे देने का भरोसा दिलाया लेकिन बाद में वह धमकियां देने लगा। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने जांच के बाद निश्चल जैन के खिलाफ धारा-420 का मामला दर्ज कर लिया है। थाना-6 के प्रभारी ओंकार सिंह बराड़ का कहना है क जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Des raj